बारिश हुआ नहीं की सांप निकलने की संख्या में हुआ इजाफा…..
कोरबा(कोरबा वाणी)- मानसून अभी आया नहीं, और उससे पहले बारिश होने के वजह से अभी से सांप निकलने की संख्या में काफी इजाफा हुआ है, कोरबा से 20 किलोमीटर दूर ग्राम पंडरी पानी के 1 घर के लोग उस वक्त सख्ते में आ गए जब वे रात में लगभग 11.45 में 1 विषैले सर्प को अपने घर के अंदर देखा।
सर्प को देखते ही अशोक के शरीर में मानो सिरहन सी दौड़ने लगी, और वे बिना देर किए आरसीआरएस के अध्यक्ष व साइंस क्लब के ज्वाइंट सेक्रेटरी सर्प मित्र अविनाश यादव को कॉल कर इस बात की जानकारी दी , जिसके बाद अविनाश ने भी गंभीरता दिखाते हुए तत्काल अपने टीम के सदस्य आयुष और महेश्वर को उस स्थान पर भेजा, जिसके बाद सर्पमित्रों ने वन विभाग को निर्देशित कर, सावधानी पूर्वक रात 1 बजे वहां पहुंच रेस्क्यू किया गया , उसके बाद सर्प को पास के ही जंगल में रिलीज कर दिया गया।
इसके साथ ही आज ही सुबह साढ़े 11 बजे के आसपास कोसाबाड़ी स्थित कोसा ऑफिस में भी 1 विशालकाय अजगर ऑफिस में दिखा, जिससे वहां कार्यरत कर्मचारी काफी घबरा गए , जिसके बाद उन्होंने अविनाश को कॉल कर बताया और अविनाश स्वयं अपने टीम के सदस्य शरद और लोकेश के साथ वहां पहुंचे, व रेस्क्यू के तुरंत बाद जंगल में सफलता पूर्वक रिलीज कर दिया गया, व सभी ने अविनाश और उनके टीम की जमकर सराहना की।