Big Breaking News
कोरबा न्यूज़

कांग्रेस के दोनों उम्मीदवारों का निर्विरोध चुना जाना तय, जेसीसीजे के उम्मीदवार का नामांकन हुआ खारिज

कोरबा(कोरबा वाणी)-छत्तीसगढ़ में राज्यसभा की दो सीटों के लिए कांग्रेस ने राजीव शुक्ला व रंजीत रंजन को उम्मीदवार बनाया है जिनके निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा है क्योंकि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के उम्मीदवार डॉ. हरिदास भारद्वाज का नामांकन खारिज कर दिया गया है। एक जानकारी के अनुसार उनका नामांकन जांच के बाद रद्द कर दिया गया। उनकी ओर से भरे गए नामांकन पत्र प्रस्तावकों के मानदंडों को पूरा नहीं करता है। विधानसभा के केवल तीन सदस्यों ने उनके नामांकन पत्र में प्रस्तावक के रूप में हस्ताक्षर किए थे। जबकि नियमों के अनुसार उम्मीदवारों के नामांकन पत्र में कुल संख्या के 10 प्रतिशत या सदन के कम से कम 10 सदस्यों द्वारा प्रस्तावित किया जाना चाहिए। इधर कांग्रेस के दो उम्मीदवारों राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन के नामांकन वैध पाए गए हैं। उम्मीदवारों द्वारा नाम वापस लेने की अंतिम तिथि को औपचारिक रूप से परिणाम घोषित किए जाएंगे क्योंकि अब मतदान की आवश्यकता नहीं होगी। प्रदेश के प्रमुख विपक्षी दल भाजपा ने विधानसभा में अपनी कम ताकत को देखते हुए राज्यसभा चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार नहीं उतारा है।