रायपुर

प्रदेश कांग्रेस का नव संकल्प चिंतन शिविर शुरू, राहुल गांधी को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने प्रस्ताव किया पारित

रायपुर(कोरबा वाणी)-छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस का दो दिनी नव संकल्प चिंतन शिविर प्रारंभ हुआ है। पहले दिन राहुल गांधी को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने प्रस्ताव पारित किया गया है। यह प्रस्ताव प्रदेश कांग्रेस महासचिव अमरजीत चावला ने रखा, जिसका शिविर में मौजूद सभी लोगों ने समर्थन किया। प्रदेश के उदयपुर में हाल ही में आयोजित कांग्रेस पार्टी के चिंतन शिविर के दौरान लिए गए निर्णयों को लागू करने विचार विमर्श किया गया और इस संबंध में कार्ययोजना तैयार की गई। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी द्वारा उदयपुर सम्मेलन में दिए गए संबोधन के दृश्य भी दिखाए गए। शिविर में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, एआईसीसी के राज्य प्रभारी पीएल पुनिया, पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष मोहन मरकाम, एआईसीसी के राज्य प्रभारी सचिव चंदन यादव, राज्य के मंत्री, सांसद और विधायक शामिल हुए।