रायपुर

संविदा कर्मियों ने चेतावनी सभा से प्रदेश सरकार को चुनावी वादे की दिलायी याद, नियमितीकरण की हुई मांग

रायपुर(कोरबा वाणी)-प्रदेश में करीब 1 लाख ऐसे कर्मचारी हैं जो संविदा या अनियमित कर्मचारी के रूप में काम कर रहे हैं। शुक्रवार को इनके छुट्टी पर चले जाने से सरकारी दफ्तरों का कामकाज प्रभावित हुआ। ये कर्मचारी छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर रायपुर के बूढ़ा तालाब में आयोजित चेतावनी सभा में शामिल हुए। इसके जरिए प्रदेश सरकार को चुनावी वादे को याद दिलाया। कर्मचारी नेताओं का कहना है कि कांग्रेस ने सरकार बनने पर 10 दिन में नियमित करने का वादा था, लेकिन साढ़े तीन साल बाद भी वादा पूरा नहीं हुआ है। तीन साल बाद भी नियमितीकरण कमेटी की रिपोर्ट पूरी नहीं हुई है। डाटा एकत्रित नहीं किया जा सका। आउटसोर्सिंग बंद नहीं हुई और वेतन वृद्धि रोक कर छंटनी शुरू कर दी गई। इससे अनियमित कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है। कर्मचारी नेताओं ने राज्य सरकार से मांग की कि वह जल्द वादे पूर्ण करे अन्यथा एक सितंबर से आंदोलन कर सरकार का काम ठप कर दिया जाएगा।