रायपुर

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कश्मीर में टारगेट किलिंग पर भाजपा व आरएसएस की चुप्पी पर निशाना साधा, कहा- विशेष दर्जा रद्द करने के बाद सामान्य हालात होने के दावे फेल

रायपुर(कोरबा वाणी)-बस्तर संभाग के विधानसभा क्षेत्रों में जनता से भेंट मुलाकात के लिए रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुलिस लाइन हेलीपैड पर पत्रकारों से चर्चा की। उन्होंने कश्मीर में टारगेट किलिंग पर भाजपा व आएसएस की चुप्पी पर निशाना साधा है। मुख्यमत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा रद्द करने के बाद वहां सब कुछ सामान्य होने के भाजपा नेताओं के दावे फेल हो गए हैं। आखिर इस मुद्दे पर भाजपा व आरएसएस चुप क्यों है? केन्द्र सरकार की कश्मीर को लेकर बनाई रणनीति पूरी तरह विफल रही है। यहां के कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा के लिए सरकार नाकाम हुई है। राज्यसभा चुनाव में संभावित खरीद-फरोख्त की आशंका पर हरियाणा कांग्रेस के विधायकों की किलेबंदी पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सब कुछ ठीक है, वे प्रशिक्षण ले रहे हैं और बैठक कर रहे हैं।