रायपुर

अक्टूबर में छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेलों का आयोजन, प्रदेश के पारंपरिक खेलों को मिलेगा बढ़ाव

रायपुर (कोरबा वाणी)-छत्तीसगढ़ में स्थानीय और पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेलों का आयोजन अक्टूबर से शुरू होगा। खेलों के आयोजन की तैयारियों के लिए मंत्रालय महानदी भवन में मुख्य सचिव अमिताभ जैन की अध्यक्षता में अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक हुई। बैठक में मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू एवं अपर मुख्य सचिव खेल विभाग रेणु जी पिल्ले शामिल हुई।
छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक 2022-23 के सफल आयोजन के लिए मुख्य सचिव ने खेल एवं युवा कल्याण विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण तथा नगरीय प्रशासन विभाग के अधिकारियों को आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में जानकारी दी गई कि छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेलों की प्रतियोगितायें छह स्तर पर आयोजित होंगी। इसमें राजीव युवा मितान क्लब, जोन स्तर, विकासखंड, जिला, संभाग और राज्य स्तर पर होगी। प्रतियोगितायें नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाडिय़ों के लिए अलग-अलग होंगी। खेल प्रतियोगिताओं के लिए प्रत्येक स्तर पर आयोजन समितियां गठित की जाएंगी जो खेलों के आयोजन की व्यवस्था, मानिटरिंग और जरूरी प्रबंधन करेंगी।
छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक में छत्तीसगढ़ की खेल विधाएं में गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगडी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी, बाटी (कंचा) बिल्लस, फुगडी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़ और लंबी कूद शामिल हैं। खेल प्रतियोगितायें महिला और पुरूषों के लिए होंगी। इसमें 18 वर्ष तक आयु के लिए, 18 से 40 वर्ष और 40 वर्ष से अधिक वर्ग के लिए खिला?ियों की प्रतियोगितायें आयोजित होंगी। खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को जनवरी 2023 में आयोजित युवा महोत्सव में पुरस्कृत किया जाएगा। बैठक में नगरीय प्रशासन विभाग की सचिव अलरमेल मंगई डी., राजस्व विभाग के सचिव एनएन एक्का, खेल संचालक श्वेता सिन्हा समेत अन्य विभागों के अधिकारी शामिल हुए।