प्री-बीएड में 4955 तो डीएलएड की प्रवेश परीक्षा में 2387 परीक्षार्थियों ने आजमाया भाग्य
कोरबा(कोरबा वाणी)-व्यापमं की ओर से रविवार को ली गई प्री-बीएड व डीएलएड की प्रवेश परीक्षा जिले के एग्जाम सेंटरों में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करा ली गई है। प्री-बीएड में 4955 तो डीएलएड की प्रवेश परीक्षा में 2387 परीक्षार्थियों ने अपना भाग्य आजमाया है। प्री-बीएड के लिए 6630 परीक्षार्थियों ने पंजीयन कराया था, वहीं डीएलएड की प्रवेश परीक्षा में शामिल 3881 ने पंजीयन कराया था। इस तरह प्री-बीएड की परीक्षा में 1675 और प्री-डीएलएड की प्रवेश परीक्षा में 1494 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। पहली पाली में प्री-बीएड परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक हुई। इसके लिए शहर में 20 केन्द्र बनाए गए थे। दोपहर 2 बजे से शाम 4.15 बजे तक दूसरी पाली में प्री-डीएलएड की हुई प्रवेश परीक्षा के लिए 12 केन्द्र बनाए गए थे।