बोरवेल में गिरे बालक को बाहर निकालने रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, सारे प्रयास विफल होता देख अब रोबोटिक्स इंजीनियर की ली मदद
जांजगीर-चांपा(कोरबा वाणी)-जिले के मालखरौदा ब्लॉक के पिहरीद गांव के बोरवेल में गिरे 11 साल के बालक को बाहर निकालने रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। एक जानकारी के मुताबिक सारे प्रयास विफल होता देख अब रोबोटिक्स इंजीनियर की मदद ली गई है। इसके लिए पहले रोबोट को बोरवेल के अंदर ले जाएंगे, उसके बाद स्थिति का जायजा लेंगे। बालक को बोरवेल से बाहर निकालने अभी तक करीब 70 फुट का गड्ढा किया जा चुका है और इस कार्य में अभी पांच से छह घंटों का समय और लग सकता है। बचाव कार्य में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और भारतीय सेना के विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है। बताया गया कि रविवार सुबह बच्चे में हलचल दिखाई दी है। इसके बाद उसे जूस भी पीने को दिया गया। वह जूस को पी भी लिया। बच्चे की इस कोशिश ने रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे लोगों की उम्मीदें बना रखी है। इतना ही नहीं बोरवेल में गिरा राहुल अब खुद बाल्टी से पानी भरने में मदद कर रहा है। दरअसल, बोरवेल की दीवारों से थोड़ा-थोड़ा पानी रिस रहा और बच्चा ऊपर से भेजे गए बाल्टी में पानी को भरने में मदद कर रहा है।