Big Breaking News
चाम्पा-जांजगीर

बोरवेल में 80 फीट नीचे फंसे राहुल को रोबोट से निकालने के प्रयास विफल, अब फिर से खोदी जा रही सुरंग

जांजगीर(कोरबा वाणी)-मालखरौदा ब्लॉक के पिहरीद गांव में राहुल शुक्रवार को खेलते खेलते सूखे बोरवेल में जा गिरा, इसी दिन शाम 4 बजे से उसे निकालने रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। जिंदगी बचाने के संघर्ष के बीच रविवार सुबह 10 बजे बोरवेल में रोबोट उतारा गया, लेकिन इसमें सफलता नहीं मिली। रविवार शाम तक 50 फीट से ज्यादा गहरा गड्ढा खोद लिया गया है, ताकि फंसे बच्चे को निकाला जा सके। इतनी गहराई के बाद नीचे चट्टान आने से पत्थर काट कर सुरंग बनाई जा रही है। ऐसे में वक्त लग रहा है। यह जानकारी मिली है कि गुजरात से आई रोबोटिक्स की टीम के विफल होने पर सीएम बघेल के निर्देश पर कटक, गुजरात, आंध्र प्रदेश से बचाव टीमों को बुलाया गया है।
बोरवेल में गिरे आज चौथा दिन, स्वास्थ्य टीम भीतर पहुंचा रही आक्सीजन
बालक राहुल के बोरेवल में गिरे आज चौथा दिन है। चिकित्सकों की टीम को भी मौके पर बुला लिया गया, जो बोरवेल के अंदर ऑक्सीजन पहुंचा रहे हैं। बचाव दल उसकी जान बचाने की भरसक कोशिश में है। जानकारों का कहना है कि अभी कुछ घंटे और लगेंगे, उसके बाद ही सुरंग से राहुल तक पहुंचा जा सकेगा।