कोरबा न्यूज़

ठेका मजदूरों को कम वेतन देने के खिलाफ वोल्टास कंपनी के कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया रोजगार एकता संघ ने घंटो काम रहा बंद

कोरबा(कोरबा वाणी)-एसईसीएल कुसमुंडा परियोजना में आउट सोर्सिंग के तहत वोल्टाबस कंपनी कार्य कर रही है जो मजदूरों को कोल इंडिया के द्वारा तय किये गए पेमेंट से काफी कम वेतन दे कर कोल इंडिया के आदेशों का उल्लंघन कर रही है जिसके खिलाफ मजदूरों ने भू विस्थापित रोजगार एकता संघ के नेतृत्व में वोल्टास कंपनी का घेराव कर कोल इंडिया द्वारा तय वेतन देने की मांग की इस बीच वोल्टास कंपनी का काम घंटो बंद रहा।
भू विस्थापित रोजगार एकता संघ ने कहा कि मजदूरों द्वारा सही वेतन की मांग करने पर मजदूरों को काम से निकालने की धमकी दी जा रही है जिसके खिलाफ संघ मजदूरों के साथ है किसी को भी काम से निकालने पर भू विस्थापित संघ खदान को भी बंद कर देगी।


भू विस्थापित रोजगार एकता संघ के अध्यक्ष राधेश्याम कश्यप और सचिव दामोदर श्याम, ने कहा कि एसईसीएल के अंदर काम कर रहे सभी आउट सोर्सिंग कंपनी द्वारा मजदूरों का शोषण किया जा रहा है। सही काम करने के साथ उनके अंदर काम करने वाले मजदूरों को सही वेतन के साथ बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए कोल इंडिया द्वारा तय किये गए नियम एवं शर्तों का पालन कराने की जिम्मेदारी भी एसईसीएल प्रबंधन की है। कुसमुंडा एसईसीएल प्रबंधन वोल्टास के साथ सभी आउट सोर्सिंग कंपनी को मजदूरों को कोल इंडिया द्वारा तय किये गए वेतन दिलाने की पहल करें मजदूरों को सही वेतन नहीं मिलने और उनके अधिकारों पर अगर हमला किया गया तो भू विस्थापित रोजगार एकता संघ कुसमुंडा कार्यालय का घेराव के साथ खदान को भी बंद करेगा। प्रदर्शन घेराव के बाद वोल्टास कंपनी के प्रबंधन ने सभी मजदूरों का वेतन बढ़ाने की बात मानी है।
आज वोल्टास कंपनी में हुए प्रदर्शन में राधेश्याम कश्यप, दामोदर श्याम,जय कौशिक, पुरषोत्तम, गणेश प्रभु, बलराम उपस्थित थे।

दामोदर श्याम
सचिव
भू विस्थापित रोजगार एकता संघ