छत्तीसगढ़ संस्कृति को बढ़ावा देने प्रदेश सरकार के बढ़ते कदम: सरकारी दफ्तरों में लगेगी छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर
रायपुर(कोरबा वाणी)-छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य की संस्कृति को बढ़ावा देने कई कदम उठाए हैं। अब सीएम बघेल ने निर्देश दिए हैं कि सभी सरकारी दफ्तरों में छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर लगाई जाए। ट्वीट कर मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ का वैभव, संपन्नता हमारे किसानों से है, उनकी खुशहाली में छत्तीसगढ़ महतारी का ही आशीर्वाद है। हमने छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र को सभी शासकीय कार्यक्रमों में प्रमुखता से स्थान देने का निर्णय लिया है, जिससे कि हमें हमारी माटी के गौरवशाली इतिहास, संस्कृति का स्मरण हो सके। बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य को स्थानीय लोग माता का दर्जा देते हैं और छत्तीसगढ़ महतारी कहकर संबोधित करते हैं।