बदले मौसम से प्रदेश में 4 हजार मेगावाट से भी कम हो गई बिजली की डिमांड
कोरबा(कोरबा वाणी)-प्रदेश में बिजली की डिमांड 4 हजार मेगावाट से कम हो गई है। बदले मौसम के बाद बीते तीन दिनों से रूक-रूककर हो रही बारिश का यह असर है। पिक आवर में अभी 3500 मेगावाट के करीब प्रदेश में बिजली की डिमांड बनी हुई है। मांग के अनुरूप बिजली आपूर्ति करने राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी सेंट्रल सेक्टर से बिजली ले रही है। यहां से करीब 1975 मेगावाट बिजली ड्राल किया जा रहा है। मानसून के दस्तक देने के बाद आसमान में छायी बदली के बीच गरज-चमक के साथ हुई बारिश से बिजली की डिमांड में कमी आई है। राज्य बिजली उत्पादन कंपनी के मड़वा पॉवर प्लांट की 500 मेगावाट की दो यूनिट को तकनीकी खराबी आने पर सुधार कार्य के लिए बंद किया गया है।