कोरबा न्यूज़

कहा- छत्तीसगढ़ सरकार को घेरने भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं, इनके नेता अमर्यादित शब्दों से प्रदेश की शांति में नहीं डाल पाएंगे खलल

कोरबा(कोरबा वाणी)-ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र जायसवाल व शहर कांग्रेस अध्यक्ष सपना चौहान ने जारी बयान में कहा है कि कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ सरकार को घेरने भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है, ऐसे में इनके नेता अमर्यादित शब्दों से प्रदेश में अशांति फैलाने की कोशिश की है। लेकिन शांतप्रिय छत्तीसगढ़ की शांति में खलल नहीं डाल पाएंगे। प्रदेश सरकार पर लगाए आरोप बेबुनियाद है।


कांग्रेस नेताओं ने यह बयान छत्तीसगढ़ भाजपा संगठन के प्रभारी नितिन नबीन के कोरबा प्रवास के दौरान पत्रकार वार्ता में प्रदेश सरकार पर लगाए आरोपों के बीच किए गए शब्दों के इस्तेमाल पर दिया है। केन्द्र की ओर से युवाओं का भविष्य संवारने अग्रिपथ योजना को बेहतर बताए जाने पर कांग्रेस नेताओं ने यह नसीहत भी दी है कि बिहार सरकार के मंत्री नबीन पहले अपने राज्य के युवाओं को इसे समझाएं, क्योंकि बिहार में इसके विरोध सबसे अधिक देखने व सुनने को मिल रहे हैं। शहर कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कहा कि नए कृषि कानूनों को केन्द्र सरकार ने यह कहकर वापस ले लिया कि वे किसानों को समझा नहीं पाए। कहीं ऐसा न हो कि केन्द्र के अग्रिपथ योजना को लेकर भी यह कहना न पड़ जाए कि हम युवाओं को ठीक से समझा नहीं सके।