घर में घुसकर मारपीट, फरार सभी 8 आरोपी गिरफ्तार
कोरबा(कोरबा वाणी)-घर में घुसकर मारपीट कर फरार हो गए सभी 8 आरोपियों को रजगामार चौकी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रजगामार पुलिस चौकी प्रभारी सुरेश जोगी ने बताया कि 2 जून को आमाडाड़ निवासी इतवार सिंह अगरिया के यहां छ_ी कार्यक्रम था। रात 10 बजे बुंदेली निवासी विनोद कश्यप (30) पिता रघुपत पटेल व अन्य इतवार सिंह के घर में घुसे और जशराम अगरिया के बारे में पूछते हुए परिवार के सदस्यों से मारपीट की। इसकी रिपोर्ट रजगामार चौकी में दर्ज कराया गया। आरोपियों के विरूद्ध धारा 458, 147, 148, 149, 294, 506, 323 भादवि के तहत एफआईआर की कार्रवाई की गई। पुलिस की पतासाजी में पता चला कि मारपीट के सभी आरोपी फरार हो गए हैं। धरपकड़ के लिए गठित पुलिस टीम ने मारपीट के इस मामले के सभी फरार आरोपी विनोद कश्यप, विकास पटेल, प्रमोद पटेल, लक्ष्मी प्रसाद साहू, तीज राम मंझवार, विजय कश्यप, कौशल प्रसाद, राकेश कश्यप सभी निवासी बुंदेली को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में पुलिस ने आगे की कार्रवाई की है।