अनियंत्रित पिकअप पलटी, वाहन में सवार 12 लोग घायल
कोरबा(कोरबा वाणी)-मालवाहकों का उपयोग लोगों को ढोने में हो रहा है। ऐसे में जान जोखिम में डालकर सफर करने से सुरक्षा को लेकर चिंता बनी रहती है। बावजूद इसके मालवाहक वाहनों में लोगों को बिठाकर एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाया जा रहा है। खासकर मालवाहक वाहन में ग्रामीणों की आवाजाही देखी जा सकती है। उरगा थाना क्षेत्र के मड़वारानी से आगे भलवगुड़ी के पास एक पिकअप पलट गई। इस सड़क हादसे में 12 लोगों को चोटें आई है, इसमें से दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बताया गया कि वाहन में करीब दो दर्जन लोग सवार होकर जांजगीर में रहने वाले किसी रिश्तेदार के यहां दशगात्र कार्यक्रम में जाने निकले, तभी यह सड़क हादसा उरगा थाना क्षेत्र मड़वारानी से कुछ दूर आगे घटित हो गया। मार्ग से गुजर रहे जिन लोगों ने यह सड़क हादसा होते हुए देखा वे बताते हैं कि पिकअप की रफ्तार काफी तेज थी। बाइक से ओवरटेक करते समय सड़क के गड्ढे पर पिकअप का पहिया आ जाने से अनियंत्रित होकर पलट गई।