कोरबा न्यूज़

कुएं में मिली लाश, बाहर निकाला तो रस्सी से हाथ-पैर बंधा मिला, हत्या कर कुएं में फेंकने की आशंका

कोरबा(कोरबा वाणी)-कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम मोहनपुर में उस वक्त ग्रामीणों के बीच हड़कंप मच गया जब कुएं में लाश होने की खबर फैली। लोगों को हुजूम मौके पर उमड़ पड़ा। सूचना कटघोरा थाना में दी गई। मौके पर पुलिस पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकलवाया। मृतक के हाथ-पैर रस्सी से बंधी मिली, वह कौन है और कहां का रहने वाला है यह जानने पुलिस ने पूछताछ की, लेकिन शव की पहचान नहीं हो पायी है। आसपास के गांवों में किसी के लापता होने की जानकारी पुलिस जुटा रही है। हत्या कर कुएं में फेंकने की आंशका जताई जा रही है क्योंकि शरीर पर चोंट के निशान भी देखे गए हैं। हालांकि मौत की वजह तभी स्पष्ट हो पाएगी जब पोस्टमार्टम की रिपोर्ट पुलिस को मिलेगी।