आयुर्वेद व योग चिकित्सा परामर्श शिविर में डॉ. नागेन्द्र शर्मा देंगे सेवाएं
कोरबा(कोरबा वाणी)-गुरू पूर्णिमा पर 13 जुलाई को कटघोरा के पतंजलि आरोग्य केन्द्र में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक स्वस्थ भारत-समृद्ध भारत अभियान के तहत सभी तरह के रोगों के लिए आयुर्वेद एवं योग चिकित्सा परामर्श शिविर 13 जुलाई को आयोजित होगी। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के आजीवन सदस्य वैद्य डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा अपनी चिकित्सकीय सेवाएं देंगे। पतंजलि आरोग्य केंद्र के संचालक विपिन जायसवाल ने बताया कि गुरु पूजन से शिविर का शुभारंभ होगा। रोग के नियंत्रण और इलाज के लिए परामर्श के साथ साथ उनके लिए उपयोगी योगाभ्यास और प्राणायाम का भी अभ्यास कराकर विशेष प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। उपयोगी जीवनशैली के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।