शिकायत पर जांच करने पहुंचे दीपका के नायब तहसीलदार से किया विवाद, सरकारी कार्य में डाली बाधा, आरोपी गिरफ्तार
कोरबा।(कोरबावाणी) – शिकायत पर जांच करने पहुंचे दीपका के नायब तहसीलदार से विवाद करते हुए मारपीट करने पर उतारू होकर सरकारी कार्य में बाधा डाली। मामले में एफआईआर की कार्रवाई के बाद आरोपी को हरदीबाजार चौकी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार दीपका नायब तहसीलदार वीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव हरदीबाजार चौकी क्षेत्र के ग्राम अखरापाली एक शिकायत की जांच करने पहुंचे। यहां के धान खरीदी केन्द्र के सामने सडक़ किनारे बैठकर शिकायतकर्ताओं का बयान लिया जा रहा था। इसी समय गांव का शिवनाथ कंवर उर्फ चौरसिया (30) पिता बुधनाथ कंवर पहुंचा और महिलाओं को बयान देने से मना किया। इस दौरान नायब तहसीलदार से विवाद करते हुए मारपीट करने हाथ उठाकर हमला करते हुए देख कोटवार कृष्णा दास, दुकालू दास व शीतल दास ने रोका, इससे वह हमला नहीं कर पाया तो देख लेने की धमकी दी। इससे सरकारी कार्य में भी बाधा पहुंची। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी शिवनाथ कंवर के विरूद्ध धारा 353 भादवि के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया है और उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल करा दिया है।