कोरबा न्यूज़

शिवालयों में जलाभिषेक करने पहुंच रहे भक्त, कनकी तक निकाली कांवड़ यात्रा

कोरबा(कोरबा वाणी)-सावन के पहले सोमवार को अलसुबह से भगवान शिव का जलाभिषेक कर मनोवांछित फल की कामना से शिवालयों में शिव भक्त पहुंच रहे हैं। जिले के प्राचीन शिव मंदिर कनकी स्थित कनकेश्वर धाम के लिए कई भक्तों ने देर रात कांवड़ यात्रा निकाली। बोल-बम के जयकारे लगाते भक्त मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक कर रहे हैं।
भगवान शिव को सावन मास सबसे अधिक प्रिय होने से भक्तों को भी इस समय का विशेष इंतजार रहता है। सर्वमंगला मंदिर के सामने से गुजरी बांयी तट नहर से जल भरकर कांवड़ यात्रा निकाल शिव भक्तों ने कनकेश्वर धाम कनकी पहुंचे। सुबह से यहां मंदिर के बाहर भक्तों की कतार लगी रही। विशेष पूजा-अर्चना के बाद मंदिर के गेट खोल दिए गए। इसके बाद जलाभिषेक करने लाइन में खड़े श्रद्धालु अपनी बारी आने पर भगवान शिव का दर्शन कर मनोवांछित फल की कामना की। पाली के ऐतिहासिक महादेव मंदिर में भी भक्तों की सुबह से कतार लगी हुई है जो जल व पंचामृत से अभिषेक कर विशेष पूजा कर रहे हैं।