कोरबा न्यूज़

लूट की रकम को बांटने को लेकर विवाद होने की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर आरोपियों को पकड़ा, दो नाबालिग को साथ में लेकर युवक ने घटना को दिया था अंजाम

कोरबा(कोरबा वाणी)-दर्री थाना क्षेत्र के गोपालपुर में 4600 रुपए की हुई लूट के बाद रकम बांटने को लेकर आरोपियों के बीच विवाद हो गया। मुखबिर से इसकी खबर पुलिस को मिल गई। घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा। दो नाबालिग किशोर को साथ में लेकर युवक ने घटना को अंजाम दिया था।
बुधवार को तकरीबन दोपहर 12 बजे दर्री थाना में सुभाष कश्यप ने सूचना दी कि अज्ञात युवकों ने उसके साथ लूटपाट की है। 4600 रुपए नगदी रकम की लूट हुई है। दर्री थाना के एसआई इंद्रनाथ नायक सदल आरोपियों की तलाश में जुट गए। टीम आसपास के क्षेत्र में पतासाजी कर रही थी कि इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि रकम बांटने का विवाद हो रहा है, जो लूट की रकम होने का भी अंदेशा है। पुलिस ने मौके पर दबिश दी और यहां से तीन लोगों को पकड़ा। दर्री थाना लाकर पूछताछ करने पर गोपालपुर के पास हुई लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। 21 साल के शिवा पोर्ते ने दो नाबालिग किशोर को साथ में लेकर लूट की इस घटना को अंजाम दिया था। आरोपियों के कब्जे से लूट की रकम 4600 रुपए पुलिस ने बरामद किया है। दर्री थाना पुलिस ने 2 घंटे के भीतर ही लूट की इस घटना को सुलझाने में कामयाब रही। मामले को सुलझाने में दर्री थाना के एएसआई मनमोहन बैरागी, आरक्षक शैलेन्द्र भोंसले, गजेन्द्र रजवाड़े, ओमप्रकाश निराला, छोटू साहू का योगदान रहा।