कोरबा न्यूज़

बंद यात्री ट्रेनों को फिर से परिचालन की मांग पर कुसमुंडा से गेवरा के बीच रोकेंगे मालगाड़ी, 26 जुलाई की तिथि तय

कोरबा(कोरबा वाणी)-कोरोनाकाल में गेवरा रोड रेलवे स्टेशन से छूटने वाली कई यात्री ट्रेनों को बंद कर दिया गया था, जिसे अब तक बहाल नहीं किया गया है। जबकि इन ट्रेनों के पुन: परिचालन की मांग हो रही है। इसे लेकर ही माकपा 26 जुलाई को कुसमुंडा से गेवरा के बीच मालगाड़ी रोको आंदोलन करेगी। माकपा जिला सचिव मंडल सदस्य वीएम मनोहर का कहना है कि एसईसीएल की तीन बड़ी खदानों से निकाली गई कोयला को रेल परिवहन के जरिए गंतव्य स्थलों तक भेजा जाता है। कोयला लदान से सबसे अधिक राजस्व गेवरा रोड रेलवे से हो रहे कोल परिवहन से मिलता है। बावजूद इसके क्षेत्र के रेल यात्रियों को सुविधा देने में रेलवे उपेक्षा कर रहा है। रेल चक्काजाम कर इस ओर ध्यान आकृष्ट कराया जाएगा।