कोरबा न्यूज़

कोरबा मेडिकल कॉलेज में स्ट्राइक का नहीं हुआ असर, डॉक्टर और नर्स दे रहे हैं सेवाए

कोरबा(कोरबा वाणी)–कोरबा जिले में तमाम विभागों के सरकारी अधिकारी कर्मचारी दो सूत्रीय मांगो को लेकर 5 दिवसीय कलम बंद, काम बंद हड़ताल पर है। जिससे सरकारी काम काज पूरी तरह प्रभावित है। प्रदेश स्तरीय अधिकारी कर्मचारियों की हड़ताल को लेकर आम जनता में धारणा बन चुकी है कि सरकारी दफ्तरों के अलावा चिकित्सा सुविधा भी बाधित हो गई है. ग्रामीण इलाके में मेडिकल सुविधा चरमरा भी गई है। मगर कोरबा जिला अस्पताल संबद्ध मेडिकल कॉलेज में इस हड़ताल का कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है। यहां सभी डॉक्टर और स्टाफ नर्स के साथ ही तमाम सुविधाएं नियमित रूप से प्रदान जा रही है। हालांकि कुछ कर्मचारियों ने हड़ताल के लिए मेडिकल कॉलेज के डीन को आवेदन जरूर दिया था, लेकिन उन्होंने अस्वीकार कर दिया। जिसके बाद से कर्मचारी भी ड्यूटी पर लौट आए हैं। और अस्पताल मे भर्ती मरीज हो या OPD सभी को चिकित्सा सुविधाएं मिल रही है.