कोरबा न्यूज़

महिला ने भूमि पंजीयन निरस्त करने की है मांग, कहा- 25 से 30 खसरे की जमीन खरीदी करने वाले एसीबी समूह के कर्मी की जाति व पता संदेह के घेरे में

कोरबा(कोरबा वाणी)-दीपका निवासी महिला बार बाई ने उस भूमि पंजीयन को निरस्त करने कलेक्टर से मांग की है जो उसके पति स्व. माखन सिंह के भूमि खसरा नंबर 456, 155/22 रकबा क्रमश: 0.02 एकड़ व 0.93 हेक्टेयर जमीन को एसीबी समूह की कंपनी में काम करने वाले धनसाय पिता निरतू ने 28 सितंबर 2013 को उप पंजीयक कार्यालय हरदीबाजार में पंजीयन कराया गया है। ज्ञापन में महिला ने बताया कि धनसाय की जाति व पता संदेह के घेरे में है क्योंकि भूमि पंजीयन के नकल में जाति प्रमाण पत्र संलग्र नहीं है। उक्त कर्मचारी ने 25 से 30 खसरे की जमीन खरीदी है जबकि इसके चल व अचल संपत्ति की जांच हो तो नगर पालिका क्षेत्र के इतने बड़े एरिया का जमीन खरीदने की हैसियत नहीं होने का खुलासा हो जाएगा। महिला ने यह भी कहा है कि सभी जमीन एसीबी कंपनी के अधीन होने की जानकारी मिली है।