Uncategorized

नशे के अवैध कारोबार पर शिकंजा कसने पुलिस की कार्रवाई जारी, 960 नग नशीली कैप्सूल के साथ दो पकड़ाए

कोरबा(कोरबा वाणी)-एक ओर निजात अभियान से लोगों को नशे से दूर रहने जागरूक किया जा रहा है तो वहीं नशे के अवैध कारोबार पर शिकंजा कसने पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। कुसमुंडा थाना पुलिस की टीम ने 120 स्ट्रीप में कुल 960 नग नशीली कैप्सूल के साथ दो युवकों को पकड़ा है जिसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की गई है।
जानकारी के अनुसार मुखबिर से कुसमुंडा पुलिस को सूचना मिली कि स्कूटी क्रमांक सीजी 12 एएम 5010 में दो युवक घूम रहे हैं जिनके पास नशीला टेबलेट है जिसे बिक्री करने ग्राहक की तलाश हो रही है। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और विकास नगर की ओर रवाना हुई पुलिस की टीम ने दो युवकों को घेराबंदी कर पकड़ा। पूछने पर स्कूल चालक ने प्रताप साहनी पिता छोटेलाल निवासी आदर्श नगर कुसमुंडा व वाहन में पीछे बैठे युवक ने विक्रम सारथी पिता भोलूराम सारथी निवासी आदर्श नगर कुसमुंडा बताया। तलाशी लेने पर इनके पास से 120 स्ट्रीप में 960 नग नशीली कैप्सुल पुलिस ने बरामद किया। मामले में 21 सी एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई की गई है।