स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन से पहले मृत्यु हुए शिक्षाकर्मी के निकटतम वारिस को मिलेगी अनुकंपा नियुक्ति!
कोरबा(कोरबा वाणी)-स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन से पहले मृत्यु हुए शिक्षाकर्मी के निकटतम वारिस अनुकंपा नियुक्ति पाने दफ्तरों के चक्कर लगा रहे हैं। जनचौपाल में भी कलेक्टर संजीव झा को दिवंगत एक शिक्षाकर्मी की पत्नी अनुकंपा नियुक्ति की गुहार लगा चुकी थी। शिक्षाकर्मी पति के जगह पर नौकरी नहीं मिलने से जीविकापार्जन और बेटी के भरण-पोषण में हो रही समस्या से भी अवगत कराया गया था। राज्य शासन के लोक शिक्षण संचालनालय ने स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन से पहले मृत्यु हुए शिक्षाकर्मियों की सूची जिला शिक्षा अधिकारी से मांगा है। इन प्रकरणों में निकटतम वारिस को अनुकंपा नियुक्ति देने राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग से मार्गदर्शन लिया जाएगा।