कोरबा न्यूज़

मुआवजे में गड़बड़ी, दीपका तहसीलदार की राजस्व मंत्री से शिकायत

सुवाभोड़ी/हरदीबाजार(कोरबा वाणी)-जिले के कोयलांचल क्षेत्र दीपका में पदस्थ नायब तहसीलदार वीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की शिकायत राजस्व मंत्री से की गई है शिकायतकर्ता ने खदान क्षेत्र में अधिग्रहित होने वाले भूमि व मकान की नापी सर्वे संबंधित मामलों में गड़बड़ी का आरोप लगाया है जबकि नया तहसीलदार ने इन आरोपों को नकारते हुए कहा है कि यह शिकायत मुझे बदनाम करने की नियत से दुर्भावनावश की गई है ।

कोयलांचल क्षेत्र दीपका गेवरा और कुसमुंडा में एसईसीएल की 3 सबसे बड़ी कोयला खदाने संचालित है इन खदानों का लगातार विस्तार किया जाता रहा है खदान के लिए किसानों के जमीन का अधिग्रहण होता है विस्थापित दशकों से मौजा नौकरी व पूर्ण आवास के लिए संघर्ष करते रहे हैं वर्तमान में उप तहसील जिसका में पदस्थ नायाब तहसीलदार वीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव का शिकायत समाज सेवक मनीराम भारती ने राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल से की है ।

जिसमें उल्लेख किया गया है कि श्री श्रीवास्तव कोरबा जिले में 5 वर्षों से अलग-अलग तहसीलों में पदस्थ रहे हैं हरदीबाजार में पदस्थापना के दौरान ग्राम सुवाभोड़ी में मकान कुआं बाड़ी इत्यादि का सर्वे कराया गया था जिसमें अलग-अलग प्रकार से मुआवजा बनाया गया जिसका मुआवजा मकान के अनुसार बनाया जाना चाहिए था उसका दस्तावेजों में सिर्फ बाउंड्री वॉल दर्शा दिया गया है यहां तक कि लोगों से रकम लेने के बाद भी पात्र को मुआवजा से वंचित करते हुए अपात्र कर दिया गया अपने पद का दुरुपयोग करते हुए गरीब आदिवासियों को लगातार परेशान किया जा रहा है मनीराम ने श्रीवास्तव को जिला के अन्यत्र स्थानांतरण करने की मांग मंत्री से की है ।

दुर्भावनावश की गई है शिकायत

अपनी शिकायत के संबंध में नायब तहसीलदार वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि शिकायतकर्ता मनीराम भारती स्वयं गलत कार्यों में संलिप्त रहते हैं खदान क्षेत्र के लिए जिन जमीनों का अधिग्रहण किया जाता है मनीराम वहां बाउंड्रीवाल इत्यादि बनाकर गलत तरह से मुआवजा प्राप्त करने की फिराक में लगे रहते हैं लेकिन तहसीलदार का काम केवल काम करवाना होता है जबकि इसका सत्यापन पीडब्ल्यूडी आदि विभाग के इंजीनियर करते हैं मैंने निम्नानुसार काम किया है जिसके कारण मनीराम के गलत काम रुक गए इसलिए वह दुर्भावनावश मेरी शिकायत कर रहा है ।

सैकड़ों की संख्या में बाउंड्रीवाल हस्ताक्षर कर बना दिया मुआवजा

वहीं सुवाभोड़ी के आश्रित परिवारों ने बताया कि सैकड़ों की संख्या में प्रभावितों की मकान कुआं बाड़ी इत्यादि को बाउंड्रीवाल कर मुआवजा बना दिया गया तहसीलदार अपने आप के पद को अन्यत्र स्थानांतरण ना हो इसलिए समाज सेवक मनीराम भारती के ऊपर गलत आरोप लगाकर बचने की कोशिश कर रहे हैं जिससे उनकी काली करतूत पकड़ा ना जाए जबकि हकीकत यह है कि जहां भी नायब तसीलदार वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव की पदस्थ हुई कार्यशैली व व्यवहार आम लोगों से खराब ही रही है आश्रित परिवारों ने यह भी बताया कि ग्राम सुवाभोड़ी के मकान कुआं बाड़ी इत्यादि की नापी सर्वे आर आई पटवारी ने नापी डायरी में स्पष्ट रूप से उल्लेखित किया है ईट का दीवाल टीन दरवाजा खिड़की फ्लोरिंग मकान के रूप में दर्शाया गया है जिसको तहसीलदार के द्वारा बाउंड्रीवॉल कर हस्तांतरित किया है आश्रितों ने कहा इस कार्य के लिए गरीब आदिवासियों से मोटी रकम की उगाही भी किया गया और दस्तावेजों की जांच करने उपरांत नापी डायरी में जबरन का बाउंड्रीवॉल हस्ताक्षर कर मुआवजा बना दिया गया ।

प्रेषक
ललित महिलांगे
मीडिया प्रभारी
U B K K S