रायपुर

ब्रॉउन शुगर, प्रतिबंधित नशीली टेबलेट, गांजा व चरस की तस्करी पर सिविल लाइन पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो अंतर्राज्यीय तस्कर समेत 4 पकड़ाए

रायपुर(कोरबा वाणी)-नशे के कारोबार पर सिविल लाइन पुलिस व मंदिर हसौद थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। ब्राउन शुगर, प्रतिबंधित नशीली टेबलेट, गांजा व चरस पुलिस ने जब्त किया है। नशे के कारोबार में शामिल दो अंतर्राज्यीय तस्कर समेत 4 लोगों को पुलिस ने पकड़ा है। मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपीगण उड़ीसा से ब्रॉउन शुगर, टेबलेट, गांजा व चरस लाकर रायपुर में खपाने के फिराक में थे। सिविल लाइन थाना पुलिस की कार्रवाई में तौकीर अहमद उर्फ बबलू (30) पिता हफीज अहमद निवासी राजातालाब, शेख महबूब (28) पिता शेख अमीर निवासी कोरापुट उड़ीसा और रवि नारायण (30) पिता गोपाल दीप निवासी बरगड़ उड़ीसा को गिरफ्तार किया है। मंदिर हसौद थाना पुलिस की कार्रवाई के दौरान महेन्द्र पटेल (40) पिता संतलाल पटेल निवासी बसना महासमुंद को रंगे हाथों नशीली दवाओं के साथ पकड़ाया। आरोपियों के कब्जे से 15 किलो 500 ग्राम ब्रॉउन शुगर, 240 ग्राम चरस और 7400 नग नाइट्रोसन-19 प्रतिबंधित नशीली टेबलेट जब्त किया गया है। जब्त मशरूका कीमत पुलिस ने 14 लाख 65 हजार रुपए आंकी है। नशीली दवाओं के कारोबार पर हुई इस बड़ी कार्रवाई में निरीक्षक गिरीश तिवारी, प्रधान आरक्षक सरफराज चिश्ती, महेन्द्र सिंह राजपूत, कृपासिंधु पटेल, मो. सुल्तान, अनूप मिश्रा, राजिक खान, नोहर देशमुख, दिलीप जांगड़े, प्रमोद बेहरा, संतोष सिन्हा, चिंतामणी साहू, घनश्याम साहू, रोहित पटेल और सिविल लाइन थाना के एसआई अजय झा, प्रधान आरक्षक मेलाराम प्रधान का योगदान रहा।