लूटपाट की वारदात में शामिल एक आरोपी गिरफ्तार, फरार दो अन्य की तलाश जारी
कोरबा(कोरबा वाणी)-रजगामार चौकी क्षेत्र के ग्राम भुलसीडीह के पास हुए लूटपाट की वारदात में शामिल एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फरार दो अन्य की सरगर्मी से तलाश जारी है।
जानकारी के अनुसार 10 सितंबर को प्रार्थी जितेन्द्र वैष्णव अपने दोस्त सुरेन्द्र राठौर व कांति प्रसाद पांडे के साथ भुलसीडीह गया था। करीब 10.30 बजे यहां से वापस आते समय भुलसीडीह हाउसिंग बोर्ड के पहले पुलिया के पास तीनों के साथ अज्ञात युवकों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। नगदी समेत मोबाइल हैंडसेट, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड लूट लिए गए। इसकी रिपोर्ट रजगामार चौकी में दर्ज कराया गया। मामले में पुलिस ने धारा 394, 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया। लूट की वारदात में शामिल आरोपी राधेलाल मंझवार (22) निवासी कोई रजगामार को पुलिस ने पकड़ा है। दो अन्य आरोपी जशराम अगरिया व सुशीला अगरिया फरार है जिसकी पुलिस को तलाश है। महिला के इशारा करने पर रूकने के बाद लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था।