रायपुर

हसदेव अरण्य क्षेत्र के कोल ब्लॉक से खनन की प्रक्रियाओं पर रोक लगी तो अब इस प्रोजेक्ट को रद्द करने उठी मांग

रायपुर(कोरबा वाणी)-ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए राज्य शासन ने हसदेव अरण्य क्षेत्र के आवंटित कोल ब्लॉक से खनन की शुरू हुई सारी प्रक्रियाओं पर रोक लगा दी है। लेकिन प्रदर्शनकारियों ने अपना विरोध जारी रखा है और अब इस प्रोजेक्ट को रद्द करने की मांग कर रहे हैं।
छत्तीसगढ़ के हसदेव अरण्य क्षेत्र में कोयला खदान परियोजनाओं को मंजूरी देने के खिलाफ इस साल मार्च से ही विरोध-प्रदर्शन चल रहा है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि कोई उनके मनोबल को डिगा नहीं सकता क्योंकि वे अपनी जमीन के लिए लड़ाई रहे हैं, जहां पर वे पीढिय़ों से रह रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मान ली जाती, तब तक वे अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे। बता दें कि सरगुजा जिला मुख्यालय अंबिकापुर से 60 किलोमीटर दूर हरिहरपुर गांव में तीन कोयला खदानों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है और इनके आंदोलन को 100 दिन से भी अधिक का समय गुजर चुका है।