कोरबा न्यूज़

खदान में घुसे डीजल चोरों ने एसईसीएल कर्मियों से मारपीट कर हो गए थे फरार, तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा

कोरबा(कोरबा वाणी)-एसईसीएल दीपका खदान में घुसे डीजल चोरों ने एसईसीएल कर्मियों से मारपीट कर फरार हो गए थे। शिकायत पर दीपका थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध आईपीसी की धारा 186, 353, 294, 506, 323, 34 भादवि के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की। एफआईआर की कार्रवाई के 5 घंटे बाद ही मारपीट की घटना में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने पकडऩे में सफलता पायी। फरार एक अन्य की तलाश जारी है।
बता दें कि 20 फरवरी रात करीब 9 बजे दीपका खदान में नाइट ड्यूटी होने पर काम  में पहुंचे डंपर ऑपरेटर फैयाज अंसारी, सुपरवाईजर ओमप्रकाश धुवाधपार, ओमप्रकाश की कैंपर वाहन में डीजल चोरी करने पहुंचे चार युवकों ने डंडों से पिटाई कर दी। पहुंचे। एसईसीएल कर्मी फैयाज अंसारी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया। प्रार्थी के बयान के आधार पर पुलिस ने कैंपर वाहन का पता लगाना शुरू किया। जांच में पुलिस को पता चला कि केंपर वाहन क्रमांक सीजी 12 एस 4308 में आरोपीगण दीपका खदान में घुसे थे। वाहन मालिक से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने एसईसीएल कर्मियों से मारपीट करने के मामले पप्पू कुमार जांगड़े (28) पिता मंगल सिंह निवासी ग्राम चोढ़ा हरदीबाजार, नाजिर खान (21) पिता सलीम खान निवासी नोनबिर्रा दीपका और अश्वनी कुमार कंवर (26) पिता बुद्धेश्वर कंवर निवासी नोनबिर्रा दीपका को हिरासत में लिया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कैंपर वाहन व डंडों को जब्त कर लिया है। वहीं फरार एक अन्य फरार आरोपी की पुलिस सरगर्मी स तलाश कर रही है।