कोरबा न्यूज़

जिला पंचायत कोरबा के दो परियोजना अधिकारी का हुआ ट्रांसफर

कोरबा(कोरबा वाणी)-जिला पंचायत कोरबा में पदस्थ दो परियोजना अधिकारी का दूसरे जिले में ट्रांसफर किया गया है। परियोजना अधिकारी वंदना गवेल का बिलासपुर व बीपी भारद्वाज का जांजगीर-चांपा ट्रांसफर कर दिया गया है, वे यहां के जिला पंचायत की नई परियोजना अधिकारी होंगे। राज्य शासन के पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय से जारी आदेश में जिला पंचायत कोरबा के अलावा दो अन्य जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी भी प्रभावित हुए हैं जिसमें जिला पंचायत बिलासपुर के परियोजना अधिकारी महेश चंद्र का गरियाबंद और जिला पंचायत बस्तर के परियोजना अधिकारी कैलाश राम कोडोपी को क्षेत्रीय पंचायत व ग्रामीण विकास प्रशिक्षण केन्द्र जगदलपुर का प्राचार्य बनाया गया है।