कोरबा न्यूज़

कोरबा में होगी अब जादुई करतबों की बरसात, कल से जादूगर सिकंदर का भव्य जादू शो शुरू,बुधवारी बाजार स्थित जैन मंदिर परिसर भवन में खूंखार डायनासोर लेकर पहुंचे जादूगर सिकंदर

कोरबा(कोरबा वाणी)-अपने जादुई कारनामों से दुनिया के करोउ़ों लोगों को चकित और आनंदित कर चुके सुपर स्टार जादूगर सिकंदर नए-नए जादुई करतब लेकर कोरबा आ गए हैं और शहर के बुधवारी बाजार स्थित जैन मंदिर परिसर भवन में उनके कार्यक्रम 27 फरवरी की शाम से शुरू होने जा रहा है।
आज पे्रस क्लब में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जादू हमारे देश की प्राचीनतम कला है जिस आज संरक्षण की जरूरत है। अब तक अनेक अवाडर््स और पुरस्कारों से सम्मानित उन्नाव, उत्तरप्रदेश के निवासी जादूगर सिकंदर ने बताया कि जादू एक कला है और तंत्र, मंत्र, भूत प्रेत से इसका दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है। लोगों को अंधविश्वास से बचाना उनके जादुई मिशन का मुख्य उद्वेश्य है। उन्होंने बताया कि उनका हमेशा से प्रयास रहा है कि नए-नए करतब प्रस्तुत कर दर्शकों का स्वस्थ मनोरंजन किया जाए और इस बार अनेकों नए करतब उनके जादुई शो के आकर्षण होंगे, जैसे- करोड़ों वर्ष पहले विलुप्त हो चुके डायनासोर को मंच पर प्रकट कर दर्शकों को रोमांचित करना, लड़की को टुकड़ों में काटकर जोडऩा, लड़की को हवा में उड़ाना और कई नए-नए करतब जो पहले किसी जादूगर ने भारत में दिखाए ही नहीं, वैसे अनेक करतब हैं जो कोरबा में पहली बार दिखाए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि शो के मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल और विशिष्ट अतिथि महापौर राजकिशोर प्रसाद होंगे। शो के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि यहां रोजाना दो शो दोपहर 3.30 बजे और शाम 6.30 बजे से शुरू होंगे। जबकि रविवार को तीन शो 1 बजे, 3.30 बजे और 6.30 बजे से होगा। स्कूल के बच्चों और सामाजिक संस्थाओं के लिए भी स्पेशल शो प्रदर्शित होंगे। हर शो दो घंटे का होगा। जिसमें रहस्य, रोमांच और हास्य से भरे दर्जनों तरह के कारनामें शामिल होंगे। एडवांस टिकट बुकिंग सुबह 11 बजे से ही जैन मंदिर परिसर भवन में शुरू हो जाएगा। ताकि लोगों को असुविधा न हो। प्रेस वार्ता के दौरान शो के संयोजक जादूगर रमेश, जादूगर सिकंदर के प्रबंधक आरपी सिंह, पीआरओ मदन भारती मौजूद रहे। जादूगर सिकंदर ने प्रेस वार्ता के दौरान कई रोमांचक जादुई करतब भी दिखाए।