निगम ने जिन कॉलोनी को बसाया कांग्रेस ने उसका कर दिया बंटाधार- लखन देवांगन
कोरबा (कोरबा वाणी)- आरएसएस नगर, एमपी नगर, शिवाजीनगर समेत कई कालोनी जिसे खुद निगम ने बसाया था उसका आज कांग्रेस राज में हाल बेहाल हो गया है। उक्त बातें आज कोरबा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी पूर्व महापौर लखन देवांगन ने जनसंपर्क के दौरान कहा।
दरअसल गुरूवार को भाजपा प्रत्याशी लखन देवांगन का दौरा आरएसएस नगर में था। जहा वे लोगों से मिले और भाजपा प्रत्याशी के रूप में उनको आशीर्वाद देकर जिताने की अपील की। इस दौरान लोगों ने आरएसएस नगर, शिवाजी नगर और एमपी नगर में सीवरेज, सड़क और मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी तकलीफे बताई। जिसका ठीकरा कांग्रेस पर बैठी निगम सरकार पर फोड़ते भाजपा प्रत्याशी लखन देवांगन ने कहा की आरएसएस नगर, शिवाजी नगर और एमपी नगर में सिवरज, सड़क, नाली, सफाई और सुरक्षा जैसे मूलभूत सुविधाएं पूरी तरह नगण्य है।
लखन देवांगन ने आगे कहा की आरएसएस नगर में जानबूझकर सड़क के काम को रुकवा दिया गया है, इससे इस वार्ड की कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता भी आक्रोषित है।
एमपी नगर में भी सीवरेज समस्या का जिक्र करते लखन ने कहा की यहां सीवरेंज के लिए 30 करोड का प्रस्ताव निगम ने भेजा था, कॉन्ग्रेस राज में निगम को स्वीकृति ही नहीं मिली।डीएमएफ से भी फंड नही मिला, इस वजह से यह समस्या अब बेहद बढ़ चुकी है।
इस दौरान बीजेपी प्रत्याशी लखन लाल देवांगन ने जनता से वादा किया है की चुनाव जीतने के बाद पहले साल ही वार्ड वासियों की सभी समस्या का निदान किया जाएगा।