कोरबा न्यूज़

ब्लॉक स्तर पर जीते मानस मंडली के प्रतिभागी जिले में फिर राज्य स्तर पर दिखाएंगे प्रतिभा, होंगे पुरस्कृत

कोरबा(कोरबा वाणी)-10 मार्च से शुरू हुए मानस मंडली स्पर्धा 18 अप्रैल तक ब्लॉक स्तर से लेकर जिला व राज्य स्तर पर आयोजित होगी। प्रदेश सरकार के संस्कृति व पुरातत्व विभाग की ओर से आयोजित इस स्पर्धा में ब्लॉक स्तर पर जीते मानस मंडल के प्रतिभागियों को जिला स्तर के बाद विजयी होने पर राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
कोरबा समेत छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में कई मानस मंडली है जो राम-नाम की महिमा का गुणगान कर अपनी संस्कृति को सहेजकर रखे हुए हैं। अब इनकी प्रतिभा को प्रोत्साहित करने और आगे बढ़ाने का बीड़ा राज्य सरकार ने उठाया है। मानस मंडली प्रतियोगिता ब्लाक स्तरीय विजेता को प्रथम पुरस्कार 10 हजार, जिला स्तर के विजेताओं को 50 हजार, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रथम पुरस्कार 5 लाख, द्वितीय पुरस्कार 3 लाख और तृतीय पुरस्कार 2 लाख रुपए दिया जाएगा। राज्य स्तरीय मानस मंडली प्रतियोगिता का आयोजन 8 से 10 अप्रैल को शिवरीनारायण, जिला जांजगीर-चांपा में होगा।