Uncategorized

मणिपुर में बम विस्फोट, विधानसभा चुनाव ड्यूटी पर तैनात दो जवान घायल

इंफाल(कोरबा वाणी)- मणिपुर की राजधानी इंफाल से करीब 60 किलोमीटर दूर वांगू तेरा इलाके में रविवार रात 8 बजे बम विस्फोट हुआ। गश्त में जुटे आईटीबीपी के दो जवान घायल हो गए। यहां इनकी तैनाती विधानसभा चुनाव के लिए सुरक्षा के तहत तैनात किया गया है। समाचार एजेंसी के अनुसार पुलस ने बताया कि उत्तराखंड के मूल निवासी दो जवानों को इलाज के लिए इंफाल के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जो बम विस्फोट की जद में आने से घायल हो गए। बता दें कि मणिपुर में दो चरणों में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है। पहले चरण का मतदान 28 फरवरी और दूसरे चरण का पांच मार्च को मतदान होगा। वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी।