पुलिस व माइनिंग अफसरों की संयुक्त टीम का अवैध कोल स्टॉक पर छापा
कोरबा(कोरबा वाणी)-देर रात पुलिस व माइनिंग विभाग के अफसरों की संयुक्त टीम ने हरदीबाजार क्षेत्र के मलगांव में अवैध कोल स्टॉक पर छापा मारा। टीम ने यहां से 50 टन कोयला व एक ट्रैक्टर जब्त किया है। इस कार्रवाई से कोल माफियाओं के बीच हड़कंप मच गया। अवैध कोल स्टॉक पर यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोयले के अवैध कारोबार को रोकने कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसके बाद से प्रशासन व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में जुटी है। खनिज विभाग के अफसरों ने बताया कि छापामार कार्रवाई से जब्त कोयले की कीमत ढाई लाख रुपए आंकी गई है। कोयले के अवैध कारोबार को रोकने इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।