Uncategorized

सीएम भगवंत मान बोले- अभी तो बीज बोया है और अभी से पूछ रहे हो आम क्यों नहीं लगे, सारे चुनावी वादे पूरे होंगे

चंडीगढ़(कोरबा वाणी)-पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि अभी तो बीज बोया है और अभी से पूछ रह हो आम क्यों नहीं लगे। दरअसल जालंधर में हुई पत्रकार वार्ता में चुनावी वादे को लेकर पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री ने यह जवाब दिया। उन्होंने कहा कि सारे चुनावी वादे पूरे किए जाएंगे। पंजाब के अफसरों की आप प्रमुख व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बैठक लेने के सवाल पर कहा कि सारे अधिकारियों मैंने दिल्ली इसलिए भेजा था कि उन्हें बेहतर ट्रेनिंग मिली। दिल्ली में बैठी आप सरकार ने यहां शिक्षा, बिजली व स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर काम किया है। जहां भी कुछ सीखने को मिलेगा वहां अपने अधिकारियों को जरूर भेजूंगा। अधिकारियों को दिल्ली भेजने का कारण 16 अप्रैल को सबको पता चल जाएगा। इधर सूत्रों के हवाले से जो खबर सामने आ रही है उसके अनुसार शनिवार को शासन के एक माह पूरे होने पर इस दिन पंजाब के लोगों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली की घोषणा हो सकती है। विधानसभा चुनाव के समय यह आप पार्टी के चुनावी वादे में शामिल था। राज्य में घर-घर राशन वितरण योजना चलाई जा रही है जो आप का चुनाव के समय प्रमुख एजेंडा था।