कोरबा न्यूज़

छत्तीसगढ़ में तीसरा विकल्प बनने आप ने झोंकी ताकत, बिलासपुर में कल पार्टी का रोड शो, आप नेता गोपाल राय होंगे शामिल

कोरबा(कोरबा वाणी)-आगामी विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में आप तीसरा विकल्प बनने अभी से पूरी ताकत झोंक दी है। अभी तक यहां भाजपा व कांग्रेस दो प्रमुख राजनैतिक दल का ही दबदबा कायम है। तीसरा विकल्प बनने की कोशिश कई राजनैतिक दलों ने यहां पर की लेकिन अब तक प्रयास सफल नहीं हो पाया है। पंजाब में आम आदमी पार्टी को मिले जनादेश के बाद आप के राष्ट्रीय नेताओं की नजर छत्तीसगढ़ पर है। इसी के मद्देनजर बिलासपुर में कल 18 अप्रैल को रोड शो निकाली जाएगी। जिसमें दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय, आप के चुनावी रणनीतिकार और नवनिर्वाचित राज्यसभा सदस्य संदीप पाठक और पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रभारी और दिल्ली से बुराड़ी विधायक संजीव झा शामिल होंगे। इस दौरे के दौरान विभिन्न क्षेत्रों के कई प्रमुख लोग 17 अप्रैल को पार्टी में शामिल होंगे। बता दें कि आप नेता गोपाल राय बीते माह छत्तीसगढ़ के दौरे पर भी पहुंचे थे। इस दौरान पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद सदस्यता अभियान की शुरूआत किया था। इसके बाद आम आदमी पार्टी को छत्तीसगढ़ में मजबूत करने प्रयास शुरू हो गए हैं। यह तो आने वाला समय बताएगा कि आम आदमी पार्टी का वर्चस्व छत्तीसगढ़ में कितना मजबूत हुआ है।