Big Breaking News
बिलासपुर

मुआवजा प्रकरण तैयार करने भारी बारिश से हुई फसल व मकान क्षति का होगा सर्वे

बिलासपुर(कोरबा वाणी)-कलेक्टर सौरभ कुमार ने जिले में अत्यधिक बारिश के कारण हुई फसल एवं मकान क्षति का सर्वे कर मुआवजा प्रकरण तैयार करने के निर्देश अधिकारियो को दिए हैं। समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त अजय त्रिपाठी सहित जिले के सभी एसडीएम एवं तहसीलदार को प्रभावित इलाकों का दौरा कर जल्द से जल्द इस संबंध में कार्यवाही करने कहा है। कलेक्टर ने बारिश के कारण सडक़ों को हुई क्षति का निरीक्षण कर जर्जर सडक़ों की मरम्मत प्राथमिकता के साथ करने के निर्देश पीडब्ल्यूडी के अधिकारियो को दिए हैं। जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने बारिश के कारण जानहानि के मामलों में पीडि़तों को पूरी संवेदनशीलता के साथ तत्काल राहत दिलाने के लिए निर्देश दिए हैं। अत्यधिक बारिश और जल भराव के कारण जिले में जनहानि, पशु हानि, फसल क्षति, मकान क्षति का आंकलन कर पीडि़तों को भुगतान सर्वोच्च प्राथमिकता करने से कहा है।