ठेका कंपनियों में 100 फीसदी स्थानीय युवाओं को काम पर लेने की मांग, एसईसीएल दफ्तर के बाहर जमकर नारेबाजी
कोरबा(कोरबा वाणी)-किसान सभा के नेतृत्व में बुधवार को खदान प्रभावित गांवों के भूविस्थापितों व बेरोजगार युवाओं ने रैली की शक्ल में एसईसीएल कुसमुंडा के मुख्य द्वार पर पहुंचे। यहां पर गेट बंद रखकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। मुख्य गेट के बाहर खदान प्रभावित गांवों के बेरोजगार युवाओंं ने 100 फीसदी स्थानीय युवाओं को एसईसीएल कुसमुंडा के ठेका कंपनियों में काम पर लेने की मांग की। एसईसीएल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। भूविस्थापितों में खासा आक्रोश देखा गया। बता दें कि कोयला उत्पादन बढ़ाने एसईसीएल कुसमुंडा ने खदान का विस्तार किया है। इसके लिए खदान के आसपास गांवों की जमीन का अधिग्रहण किया है। घटते क्रम में सूची जारी कर प्रभावितों को नौकरी देने से कई भूविस्थापित कंपनी में रोजगार पाने से वंचित हो जाते हैं। कोयला उत्खनन के लिए एसईसीएल आउटसोर्सिंग कंपनियों को भी ठेके पर काम दिया है, जिसमें स्थानीय युवाओं की 100 फीसदी भर्ती की मांग की जा रही है।