जन्मदिन मनाने स्टॉप डैम किनारे गए, नहाते समय 17 साल के दो किशोर डूबे
बिलासपुर(कोरबा वाणी)-जन्मदिन दिन मनाने दयालबंद क्षेत्र के दो किशोर समेत तीन युवक शनिवार शाम रतनपुर थाना क्षेत्र के कलमीतार गांव के पास स्थित छहिया स्टॉप डेैम पहुंचे। जानकारी के मुताबिक नहाने की इच्छा जाहिर कर पांचों डैम में उतरे। समाचार एजेंसी के अनुसार 17 साल के दो किशोर अंकित और आकाश गहरे पानी में समां गए और डूब गए, जबकि एक अन्य को किसी तरह डूबने से बचा लिया गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। डैम में नहाते समय लापता किशोरों की खोजबीन करने गोताखोरों की मदद से पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाया है।