एसईसीएल ने जीएसटी के रूप में 6 हजार करोड़ से अधिक का किया भुगतान, भारत सरकार ने भेजा प्रशंसा पत्र
कोरबा।(कोरबावाणी) – नियमानुसार जीएसटी रिटर्न दाखिल करने पर एसईसीएल को वित्त मंत्रालय भारत सरकार ने प्रशंसा पत्र भेजा है।
वित्तीय वर्ष 2021-22 में एसईसीएल ने जीएसटी के रूप में 6 हजार करोड़ रुपए से अधिक का भुगतान किया है। बीते 5 वर्षों में एसईसीएल ने 30 हजार करोड़ रुपए से भी ज्यादा राशि जीएसटी के रूप में सरकारी खजाने में जमा कराया गया है। यदि राज्यवार बात की जाए, तो छत्तीसग? में अपने संचालन के क्षेत्रों से पिछले चार वर्षों में 22 हजार करो? रूपये से अधिक की राशि जीएसटी मद में जमा की गयी है। एसईसीएल बिलासपुर के वित्त विभाग की टीम ने इस उपलब्धि के लिए सभी अधिकारी-कर्मचारियों की तत्परता व मेहनत का परिणाम बताया।