रायपुर

प्रदेश के जर्जर स्कूल भवनों का होगा कायाकल्प, मरम्मत व रखरखाव में खर्च होंगे 500 करोड़ रुपए

रायपुर(कोरबा वाणी)-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के विभिन्न स्कूल भवनों की मरम्मत और रखरखाव के लिए 500 करोड़ रुपए की राशि मंजूर की है। उन्होंने मुख्य सचिव को सभी स्कूलों में बिना किसी बाधा के पढ़ाई सुनिश्चित करने बारिश का सीजन समाप्त होते ही स्कूल भवनों की मरम्मत का कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
सीएम बघेल ने मुख्य सचिव को दिए गए निर्देशों में कहा है कि प्रदेश व्यापी भेंट-मुलाकात अभियान के दौरान ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों व मीडिया प्रतिनिधियों से शाला भवनों की दशा के बारे में जानकारी मिली थी। लंबे समय से स्कूल भवनों की मरम्मत के लिए पर्याप्त राशि का प्रावधान ना होने से मरम्मत का कार्य नहीं हो सका इससे छात्रों की पढ़ाई में बाधा उत्पन्न हो रही थी। मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को निर्देश दिए हैं कि आगामी शैक्षणिक सत्र जून 2023 आरंभ होने के पहले स्कूलों की मरम्मत और रखरखाव के लिए कम से कम 500 करोड़ रुपए का प्रावधान किया जाए।