कोरबा न्यूज़

चोरी की नियत से घर में घुसा अज्ञात चोर, घर मालिक से सामने होने पर किया चाकू से वार

कोरबा(कोरबा वाणी)-चोरी की नीयत से घर में घुसे अज्ञात चोर का जब चोरी से पहले ही घर मालिक से सामना हो गया तो उसने अपने पास रखे चाकू से घर मालिक पर हमला कर घायल कर दिया और अँधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला. चाकू के हमले में घर मालिक के गर्दन, कान और हाथ में चोट लगी है. पूरा मामला उरगा थाना क्षेत्रान्तर्गत कोरबा जिले के सरहदी गांव खरवानी की है.

सर्प को भागने के दौरान चोर हुआ चौकन्ना

घटनाक्रम के अनुसार आज रविवार की अलसुबह लगभग 3 बजे हरिचरण राठौर के निवास में एक अज्ञात चोर चोरी की नीयत से घुस आया, उसकी नियत घर में चोरी करने की थी. चोर के चोरी की घटना को अंजाम देने के पहले ही घर के मालिक हरिचरण रोज की तरह दैनिक कार्यों को पूरा कर घर में घुसने ही वाला था की उसे एक सर्प दिखाई दे गया, जिसे भगाने उसने आवाज की. जिससे चोर भी चौकन्ना हो गया.

घर मालिक और चोर के बीच छीना-झपटी

सांप को भगाने की गई आवाज को चोर ने भी सुन लिया और उसने दरवाजे के पीछे से हरीचरण के आने का इंतजार किया. जैसे ही हरिचरण घर के अंदर घुसा वैसे ही चोर ने उस पर हमला कर दिया. इस दौरान चोर और हरिचरण के बीच छीना झपटी भी हुई.

चोर ने चाकू से किया हमला

हरिचरण की आवाज़ को सुनकर घर और पड़ोस वाले ना आ जाए इस डर से चोर ने अपने पास रखे चाकू से हरिचरण के गर्दन के पास हमला किया. चोर के हमले से बचने के प्रयास में हरीचरण को न केवल गर्दन पर बल्कि कान और हाथ पर भी गंभीर चोट आई.

अँधेरे का फायदा उठाकर भागा चोर

चाकू से हमले से जब हरिचरण हड़बड़ा गया तब चोर ने मौका देखा और अंधेरे का फायदा उठाकर घर के पीछे बाड़ी की ओर भाग गया.

हमले के बाद रिश्तेदार और पड़ोसियों को दी जानकारी

चोर के भागने के बाद हरिचरण ने आस-पड़ोस और बगल में रहने वाले अपने भाई को जगाया और अज्ञात चोर और उसके द्वारा किए गए हमले के बारे में जानकारी दी. चोरी की नियत और हमले की वारदात के बारे में जानने के बाद रिश्तेदार और पड़ोस वालों ने बाड़ी में जाकर चोर को ढूंढा लेकिन तब तक चोर भाग चुका था.

पुलिस का स्निफर डॉग भी कन्यूज

सुबह उरगा थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी गई तब मामले की तफ्तीश के लिए पुलिस डॉग स्क्वाड टीम को लेकर मौके पर पहुंची. पुलिस के स्निफर डॉग बाघा को चोर की सुराग के लिए छोड़ा गया लेकिन बाघा भी बाड़ी में जाकर कंफ्यूज हो गया. जिसके कारण अभी तक अज्ञात चोर का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.

चोर को थी हरिचरण के रोजमर्रा के दिनचर्या की जानकारी

पुलिस की मानें तो घर में हरिचरण और उसकी पत्नी दो ही लोग रहते हैँ, हरिचरण की आदत है कि रोज सुबह 3 बजे घर से बाहर निकलकर अपने मवेशियों को चारा देता है. इस दौरान घर का दरवाजा अंदर से बंद नही होता है, जिसकी जानकारी चोर को रही होगी. इसी का फायदा उठाकर चोर चोरी की नियत से गया होगा लेकिन अचानक हरिचरण के वापस आ जाने पर उसने अपने बचाव में हमला कर दिया होगा.

पुलिस जुटी जांच में

फिलहाल पुलिस ने हमले में इस्तेमाल चाकू को जप्त कर लिया है और हमलावर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर तफ्तीश में जुट गई है.