कोरबा न्यूज़

खदान से डीजल चोरी कर कैंपर में भागे चोरों को त्रिपुरा क्यूआरटी टीम ने दौड़ाया, वाहन छोड़ भागे गिरोह के सदस्य, तलाशी में 4 जेरीकेन में भरे 140 लीटर डीजल जब्त, एक पकड़ाया

कोरबा(कोरबा वाणी)-एसईसीएल कुसमुंडा खदान के 240 पार्किंग के नीचे खड़ी डोजर से डीजल चोरी कर कैंपर वाहन में भागने की सूचना माइंस की सुरक्षा को लेकर पेट्रोलिंग ड्यूटी पर लगे त्रिपुरा क्यूआरटी टीम को मिली। इसके बाद टीम ने डीजल चोरी कर भाग रहे कैम्पर वाहन क्रमांक सीजी 10 एवी 1886 का पीछा किया। कैम्पर में खराबी आने से वाहन बंद हो गई। पकड़े जाने के डर से डीजल चोर गिरोह के सदस्य मौके से भाग निकले। तलाशी के दौरान त्रिपुरा क्यूआरटी टीम ने वाहन से 35 लीटर के 4 जेरीकेन में भरे 140 लीटर डीजल जब्त कर लिया है। जिसकी कीमत 2 लाख 13 हजार 340 रुपए आंकी गई। सूचना पर कुसमुंडा थाना की विशेष टीम आरोपियों की धरपकड़ में जुट गई। पुलिस ने घेराबंदी कर डीजल चोर गिरोह के एक सदस्य उमाकांत गोस्वामी उर्फ उमा काले (32) पिता कुंजराम निवासी गेवरा बस्ती को पकड़ा है। आगे की कार्रवाई के बाद आरोपी को न्यायिक रिमांड पर लेने कोर्ट में पेश किया गया। घेराबंदी कर धरपकड़ की इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक लीलाधर राठौर, एएसआई चंद्रशेखर वैष्णव, हेड कांस्टेबल राजनारायण सिंह, महिला प्रधान आरक्षक जलवेश कंवर, आरक्षक संजय तिवारी की भूमिका रही।