बिलासपुर

पत्नी की हत्या कर पति ने शव जमीन में दपनाया, थाना पहुंचकर मानसिक रूप से प्रताडि़त करने पर मार डालना बताया

बिलासपुर(कोरबा वाणी)-जिले के कोतरा रोड थाना क्षेत्र के कलमीडिपा में रहने वाला एक युवक अपनी पत्नी की हत्या कर पति ने शव जमीन में दफना दिया। थाना पहुंचकर आरोपी ने अपने आपको सरेंडर करते हुए मानसिक रूप से प्रताडि़त करने पर मार डालना बताया। इसके बाद आरोपी को हिरासत में लेकर थाना प्रभारी गिरधारी साव सदल घटनास्थल पर पहुंचे। जमीन की खुदाई कराकर महिला का शव पुलिस ने बरामद किया। पूछताछ में आरोपी युवक ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी उसे मानसिक रूप से प्रताडि़त कर रही थी। बीती रात गमछा से गला दबाकर हत्या कर दी और शव को नहर किनारे खेत में ले जाकर गड्ढा खोदकर दफना दिया। पंचनामा के बाद वैधानिक कार्रवाई पूरी कर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए चीरघर भेजा।